Get App

Ayodhya: अयोध्या से वाराणसी की 5 घंटे की दूरी अब सिर्फ 2 घंटे में होगी तय, सिक्स लेन हाई-स्पीड कॉरिडोर से यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

Ayodhya Varanasi High Speed Expressway: रामनगरी अयोध्या को अयोध्या-वाराणसी हाई-स्पीड एक्सेस कंट्रोल कॉरिडोर के रूप में नई उपलब्धि मिलने वाली है। एनएचएआई ने डीपीआर तैयार करने के लिए कंसल्टेंट एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू की है। छह लेन वाले इस कॉरिडोर से दूरी घटकर 50 किलोमीटर होगी और इसे दो घंटे में तय किया जा सकेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 27, 2025 पर 8:51 AM
Ayodhya: अयोध्या से वाराणसी की 5 घंटे की दूरी अब सिर्फ 2 घंटे में होगी तय, सिक्स लेन हाई-स्पीड कॉरिडोर से यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
Ayodhya Varanasi High Speed Expressway: कॉरिडोर सीधे दशरथ समाधि से जुड़ने वाला है, जिससे वाराणसी से अयोध्या पहुंचना आसान होगा।

अयोध्या को जल्द ही एक और बड़ी उपलब्धि मिलने वाली है। एनएचएआई ने अयोध्या-वाराणसी हाई-स्पीड एक्सेस कंट्रोल कॉरिडोर के लिए डीपीआर (डिजाइन प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाने की तैयारी शुरू करने के लिए कंसल्टेंट एजेंसी चुनने की प्रक्रिया शुरू की है। एनएचएआई के परियोजना निदेशक अवनीश सिद्धार्थ के अनुसार, चुनी गई एजेंसी सर्वे और अध्ययन करके डीपीआर तैयार करेगी, जिसमें लगभग डेढ़ साल का समय लगेगा। ये छह लेन वाला कॉरिडोर होगा, जिससे अयोध्या से वाराणसी की दूरी सिर्फ दो घंटे में तय किया जा सकेगा।

इससे यात्रियों का समय बचेगा और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही ये परियोजना पूर्वांचल के अन्य धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों से भी अच्छी कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी, जिससे क्षेत्र का आर्थिक और सामाजिक विकास भी होगा।

डीपीआर प्रक्रिया और कंसल्टेंट एजेंसी का चयन

एनएचएआई के परियोजना निदेशक अवनीश सिद्धार्थ के अनुसार, अभी डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कंसल्टेंट एजेंसी का चयन किया जाएगा। इस एजेंसी को सर्वे और रिपोर्ट तैयार करने में लगभग डेढ़ वर्ष का समय लगेगा। ये छह लेन वाला कॉरिडोर होगा, जो यातायात और समय की बचत दोनों में बड़ा योगदान देगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें