अयोध्या को जल्द ही एक और बड़ी उपलब्धि मिलने वाली है। एनएचएआई ने अयोध्या-वाराणसी हाई-स्पीड एक्सेस कंट्रोल कॉरिडोर के लिए डीपीआर (डिजाइन प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाने की तैयारी शुरू करने के लिए कंसल्टेंट एजेंसी चुनने की प्रक्रिया शुरू की है। एनएचएआई के परियोजना निदेशक अवनीश सिद्धार्थ के अनुसार, चुनी गई एजेंसी सर्वे और अध्ययन करके डीपीआर तैयार करेगी, जिसमें लगभग डेढ़ साल का समय लगेगा। ये छह लेन वाला कॉरिडोर होगा, जिससे अयोध्या से वाराणसी की दूरी सिर्फ दो घंटे में तय किया जा सकेगा।
