भारतीय जनसंघ के पूर्व अध्यक्ष बलराज मधोक ने सन 1971 में यह आरोप लगाया था कि प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी ने मत पत्रों पर लगी अदृश्य रशियन स्याही के जरिए धांधली करके लोक सभा चुनाव जीत लिया है। हालांकि, मधोक के इस आरोप पर उनके दल जनसंघ के भी किसी बड़े नेता ने विश्वास नहीं किया। इस अफवाह को बढ़ावा नहीं दिया गया। इस निराधार आरोप के कारण खुद मधोक की राजनीतिक साख कम हुई। आजकल तो आए दिन चुनावी धांधली के आरोप लगते रहते हैं।