RCB Victory Parade Stampede: एक रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 4 जून को हुई भगदड़ में पहली मौत दोपहर 3:45 बजे हुई थी, जब विधान सौध (विधानसभा) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की आधिकारिक आईपीएल जीत का जश्न शुरू होने वाला था। 18 साल बाद आईपीएल खिताब जीतने के आरसीबी के जश्न के दौरान हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद आयोजन के समय और मैनेजमेंट को लेकर तीखी आलोचना हुई है।