Get App

Bengaluru Stampede: RCB की जीत का जश्न शुरू होने से पहले ही हो चुकी थी एक मौत, लोगों को बचाना भूल गई कर्नाटक सरकार! रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

Bengaluru stampede: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास चार जून को मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 56 अन्य लोग घायल हो गए थे। इस दौरान हजारों की संख्या में प्रशंसक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की आईपीएल में पहली खिताबी जीत के जश्न में भाग लेने के लिए पहुंचे थे।

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jun 12, 2025 पर 8:24 AM
Bengaluru Stampede: RCB की जीत का जश्न शुरू होने से पहले ही हो चुकी थी एक मौत, लोगों को बचाना भूल गई कर्नाटक सरकार! रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
Bengaluru stampede: रिपोर्ट के मुताबिक स्टेडियम में जीत का जश्न चलता रहा और बाहर लोग मरते रहे

RCB Victory Parade Stampede: एक रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 4 जून को हुई भगदड़ में पहली मौत दोपहर 3:45 बजे हुई थी, जब विधान सौध (विधानसभा) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की आधिकारिक आईपीएल जीत का जश्न शुरू होने वाला था। 18 साल बाद आईपीएल खिताब जीतने के आरसीबी के जश्न के दौरान हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद आयोजन के समय और मैनेजमेंट को लेकर तीखी आलोचना हुई है।

अस्पताल के रिकॉर्ड और शवों को पोस्टमार्टम के लिए दो शवगृहों में ले जाने का हवाला देते हुए 'इंडियन एक्सप्रेस' की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सार्वजनिक विक्ट्री समारोह के दौरान बेंगलुरु के तीन केंद्रीय अस्पतालों में शाम 4:15 से 5:15 बजे के बीच 10 अतिरिक्त मौतें दर्ज की गईं।

शाम 4 बजे से शाम 5 बजे तक विधानसभा में टीम के सम्मान में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और अन्य कैबिनेट मंत्री शामिल हुए। मौतों और चल रहे समारोहों के बीच का अंतर कर्नाटक में विवाद का एक बड़ा मुद्दा बन गया है। विवाद को और बढ़ाते हुए कर्नाटक सरकार ने अदालत को बताया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने औपचारिक अनुमति लिए बिना 4 जून की अपनी विक्ट्री परेड में "पूरी दुनिया को आमंत्रित किया"।

सरकार ने कहा कि हालांकि इस कार्यक्रम का RCB के 28 लाख सोशल मीडिया फॉलोअर्स के बीच व्यापक प्रचार किया गया था, लेकिन आयोजकों ने 3 जून को शाम 6:30 बजे कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के माध्यम से केवल एक सूचना पत्र दी गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें