Get App

Bengaluru Stampede: RCB के विक्ट्री इवेंट के पक्ष में नहीं थी बेंगलुरु पुलिस! CM सिद्धारमैया ने क्रिकेट एसोसिएशन को ठहराया जिम्मेदार

Bengaluru Stampede: बुधवार की सुबह RCB के सोशल मीडिया पर विक्ट्री परेड की घोषणा करने के बाद अराजकता फैल गई। इसके बाद जो हुआ वह पूरी तरह से अराजकता थी - परेड की स्थिति को लेकर अनिश्चितता, टिकट और पास को लेकर भ्रम, खराब कम्युनिकेशन, कई बार शेड्यूल में फेरबदल और आखिर में भयानक त्रासदी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 05, 2025 पर 2:55 PM
Bengaluru Stampede: RCB के विक्ट्री इवेंट के पक्ष में नहीं थी बेंगलुरु पुलिस! CM सिद्धारमैया ने क्रिकेट एसोसिएशन को ठहराया जिम्मेदार
Bengaluru Stampede: RCB के विक्ट्री इवेंट के पक्ष में नहीं थी बेंगलुरु पुलिस! CM सिद्धारमैया ने क्रिकेट एसोसिएशन को ठहराया जिम्मेदार

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 आम लोगों मौत हो गई। बदइंतजामी और खराब व्यवस्था के चलते RCB के IPL 2025 की जीत जश्न मातम में बदल गया। अब इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ कि सिटी पुलिस इतने बड़े आयोजन के लिए तैयार नहीं थी। CNN-News18 के मुताबिक, सिद्धारमैया सरकार और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के बीच हुई बातचीत से पता चला है कि बेंगलुरु पुलिस विधान सौध में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के सम्मान समारोह के पक्ष में नहीं थी।

18 साल बाद IPL ट्रॉफी जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत का जश्न बुधवार को चीख-पुकार में तब्दील हो गया, जब विधान सौधा के पास चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई।

बुधवार की सुबह RCB के सोशल मीडिया पर विक्ट्री परेड की घोषणा करने के बाद अराजकता फैल गई। इसके बाद जो हुआ वह पूरी तरह से अराजकता थी - परेड की स्थिति को लेकर अनिश्चितता, टिकट और पास को लेकर भ्रम, खराब कम्युनिकेशन, कई बार शेड्यूल में फेरबदल और आखिर में भयानक त्रासदी।

आयोजन के पक्ष में नहीं थी कर्नाटक पुलिस!

सब समाचार

+ और भी पढ़ें