छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेश की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज (26 मार्च 2025) छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर रायपुर और भिलाई में छापेमारी की। उनके घरों की सीबीआई टीम ने तलाशी ली है। CBI की यह कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय (ED) के एक महीने बाद हुई है। माना जा रहा है कि अश्लील सीडी कांड को लेकर सीबीआई की ये कार्रवाई हुई है। इस केस में कोर्ट ने भूपेश बघेल को आरोपों से बरी कर दिया था। लेकिन सीबीआई ने रिवीजन पिटिशन दायर की है। जिस पर 4 अप्रैल को सुनवाई होनी है।