बिहार के खगड़िया जिले में 20 साल की महिला डीसी कुमारी की उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर कथित तौर पर हत्या कर दी, जिससे नोएडा में इसी तरह की घटना के बाद देश भर में ऐसे मामलों में चिंताजनक बढ़ोतरी हुई है। बताया जा रहा है कि कुमारी की गला घोंटकर हत्या कर दी गई और बाद में बरखंडी टोला गांव में फांसी पर लटका दिया गया, क्योंकि उसके परिवार ने उसके भाई की शादी के दौरान वादा की गई सोने की चेन तुरंत नहीं दी थी।
