Bihar SIR Row: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट के लिए जारी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान पर सुप्रीम कोर्ट से निर्वाचन आयोग (ECI) को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार (14 अगस्त) को चुनाव आयोग से कहा कि वह चुनावी राज्य बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन के दौरान हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम अपनी वेबसाइट पर अपलोड करे। भारत का चुनाव आयोग बिहार में विधानसभा चुनावों से पहले वोटर लिस्ट का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) कर रहा है। लेकिन, विपक्ष के विरोध के कारण यह चुनावी प्रक्रिया अब विवादों में घिर गई है।