भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) रमजान के महीने में मुस्लिम समुदाय के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए एक खास अभियान शुरू करने जा रही है। इस पहल के तहत बीजेपी का अल्पसंख्यक मोर्चा 'सौगात-ए-मोदी' अभियान लेकर आया है, जिसके तहत 32 लाख गरीब मुस्लिमों को ईद का उपहार देने की योजना बनाई गई है। इस कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार को दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से होने जा रही है, जिसे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में संचालित किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य गरीब मुस्लिम परिवारों को रमजान और ईद की खुशियों में किसी भी तरह की कठिनाई का सामना न करने देना है।