BMC Election 2026: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) और शिवसेना (UBT) के बीच बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव के लिए कुछ सीटों पर गतिरोध अभी तक दूर नहीं हो पाया है। MNS के एक नेता ने कहा कि भांडुप में सीटों को लेकर गतिरोध बना हुआ है, खासकर वार्ड नंबर 114 को लेकर। पूर्वी उपनगरों में स्थित भांडुप और विक्रोली ऐसे क्षेत्र हैं जहां उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBRT) और राज ठाकरे की मनसे दोनों की मजबूत मौजूदगी है।
