BMC Election 2026: 'राजनीतिक अस्तित्व बचाने के लिए साथ आए हैं'; ठाकरे बंधुओं के गठबंधन पर फडणवीस का तंज

Devendra Fadnavis: महीनों से जारी अटकलों पर विराम लगाते हुए शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने 15 जनवरी को बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के चुनाव से पहले बुधवार 24 दिसंबर को अपनी पार्टियों के गठबंधन की घोषणा की

अपडेटेड Dec 24, 2025 पर 5:55 PM
Story continues below Advertisement
BMC Election 2026: बीजेपी ने कहा कि दो परिवारवादी दल हार के डर से साथ आ गए हैं

BMC Election 2026: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार (24 दिसंबर) को उद्धव ठाकरे और उनके चचेरे भाई राज ठाकरे के दलों के बीच हुए गठबंधन को ज्यादा तवज्जो नहीं दी। सीएम ने कहा कि इससे कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा। वे खुद का राजनीतिक अस्तित्व बचाने के लिए साथ आए हैं। शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने आठ महीने से जारी अटकलों पर विराम लगाते हुए 15 जनवरी को होने वाले बृह्नमुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव के लिए बुधवार को औपचारिक रूप से दोनों दलों के बीच गठबंधन की घोषणा की।

घोषणा होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए फडणवीस ने कहा, "उनका ट्रैक रिकॉर्ड केवल भ्रष्टाचार और स्वार्थ का रहा है। उनका गठबंधन सिर्फ केवल अपना राजनीतिक अस्तित्व बचाने के लिए और इससे कोई महत्वपूर्ण राजनीतिक फर्क नहीं पड़ेगा। यदि कोई इसके विपरीत सोचता है, तो यह बचकानी सोच है। लोग इसके प्रभाव में नहीं आएंगे।"

उन्होंने कहा, "मुंबई हमारी सरकार के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी। लोग महायुति सरकार के प्रदर्शन, उसके भविष्य के दृष्टिकोण और यह सुनिश्चित करने के प्रयास को देखेंगे कि मराठी लोगों को शहर में आवास मिले।" मुख्यमंत्री ने मुंबई में ठाकरे बंधुओं के संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर जारी हलचल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह सब फिजूल है।


सीएम ने कहा, "टीवी न्यूज चैनल ऐसी खबरें दिखा रहे थे कि मानो यह रूस-यूक्रेन का गठबंधन हो।" फडणवीस ने कहा, "ठाकरे मराठी लोगों और मुंबई के अकेले प्रतिनिधि नहीं हैं।" उन्होंने कहा कि उनके अहंकार की वजह से ही मुंबई के नागरिक उनसे दूर चले गए हैं।

फडणवीस ने शिवसेना (UBT) के प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा, "उद्धव ठाकरे को नगर निकाय पर 25 साल के कुशासन के बारे में जवाब देना होगा। पुराने पापों को मिटाया नहीं जा सकता। मैं जन्म से ही हिंदुत्ववादी हूं और इसी रूप में मरूंगा। मैं वह नहीं हूं, जो वोटों के लिए केसरिया चोला पहनकर राजनीतिक रुख बदलता है।"

उन्होंने कहा, "मुंबई और महाराष्ट्र के लोग हिंदुत्ववादी हैं, और जो लोग तुष्टिकरण में लिप्त रहते हैं और हिंदुत्व की विचारधारा से भटक गए हैं, उन्हें विधानसभा चुनावों में परिणाम भुगतना पड़ा। हमारा हिंदुत्व संकीर्ण नहीं है। यह भारतीय जीवन का तरीका है।" अविभाजित शिवसेना ने बीएमसी पर दो दशकों से अधिक समय तक शासन किया।

बीजेपी ने भी बोला हमला

भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को कहा कि आगामी बीएमसी चुनावों में हार के डर से दो परिवारवादी दल एकजुट हो गए हैं। शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) अध्यक्ष राज ठाकरे द्वारा अपनी पार्टियों के गठबंधन की घोषणा के बाद BJP ने ये टिप्पणी की।

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, "दो परिवारवादी दल एक साथ आ गए हैं। हार के डर से उन्होंने गठबंधन कर लिया है। मुंबई की जनता NDA-BJP गठबंधन के तहत विकास को चुनना चाहती है।"

ये भी पढ़ें- Bengaluru Crime: तलाक के नोटिस से भड़का बेरोजगार सॉफ्टवेयर इंजीनियर! सरेआम पत्नी को मारी गोली, हत्या के बाद थाने में किया सरेंडर

उन्होंने कहा कि इससे साफ पता चलता है कि आगामी बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) चुनावों में अपनी जमानत जब्त होने से बचाने के लिए वे एकजुट हुए हैं। भंडारी ने कहा, "मुंबई की जनता राजग-भाजपा के साथ है और वे विकास को ही चुनेंगे।" बीएमसी चुनाव 15 जनवरी को होंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।