Bomb threats: केरल के मुख्यमंत्री आवास और प्राइवेट बैंक को मिली बम से उड़ाने की धमकी, राज्य में हाई अलर्ट

Bomb threats: केरल पुलिस ने बताया कि मुख्यमंत्री के निजी सचिव को यह धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद पिनराई विजयन के आवास 'क्लिफ हाउस' पर तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया गया। बम खोजी दल को तलाशी के काम में लगाया गया था। बाद में यह ईमेल फर्जी होने की बात की पुष्टि हुई

अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 4:17 PM
Story continues below Advertisement
Bomb threats: धमकी के बाद जब जांच की गई तो बम होने की खबर फर्जी पाई गई

Bomb threats: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के आधिकारिक आवास और पलयम स्थित एक निजी बैंक में सोमवार (1 दिसंबर) को बम रखे होने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। धमकी के बाद जब जांच की गई तो बम होने की खबर फर्जी पाई गई। पुलिस ने बताया कि मुख्यमंत्री के निजी सचिव को यह धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद मुख्यमंत्री के आवास 'क्लिफ हाउस' पर तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया गया। बाद में बम खोजी दल को तलाशी के काम में लगाया गया था। बाद में यह ईमेल फर्जी होने की बात की पुष्टि हुई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पहले भी मुख्यमंत्री आवास में बम होने संबंधी फर्जी ईमेल मिल चुके हैं। इन सभी ईमेल में तमिलनाडु के राजनीतिक घटनाक्रमों और वहां दर्ज मामलों का उल्लेख किया गया था। एक अधिकारी ने बताया कि ईमेल डार्क वेब के जरिए भेजे गए हैं। इससे आरोपी का पता लगाना मुश्किल हो रहा है।

हालांकि, एहतियात के तौर पर ऐसे ईमेल मिलने पर हर बार जांच की जाती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि CM के घर पर विस्फोटक होने का दावा करने वाले ऐसे ही ईमेल पहले भी कई बार मिले हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी ईमेल में भेजने वाले ने तमिलनाडु में राजनीतिक घटनाक्रम और वहां दर्ज मामलों का जिक्र किया था।


ये भी पढ़ें- वक्फ रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन बढ़ाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, Umeed पर 6 दिसंबर तक डिटेल्स अपलोड करना अनिवार्य

पुलिस के मुताबिक, ये ईमेल डार्क वेब एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके भेजे गए थे। इससे भेजने वाले का पता लगाना मुश्किल हो गया। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि जब भी ऐसी धमकियां मिलती हैं, तो सावधानी से जांच की जाती है। मुख्यमंत्री अभी विदेश यात्रा पर हैं। वह रविवार को तीन दिन की यात्रा पर दुबई पहुंचे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।