PM Modi-BRICS Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 से 8 जुलाई तक ब्राजील के रियो डी जनेरियो में होने वाले 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले हैं। इस सम्मेलन में ग्लोबल साउथ के देशों के बीच साझेदारी और सहयोग एजेंडे पर चर्चा होनी है। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी भी वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा में भाग लेंगे, जिसमें वैश्विक शासन में सुधार, शांति और सुरक्षा, बहुपक्षवाद को मजबूत करने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के नैतिक उपयोग पर चर्चा होनी है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के शिखर सम्मेलन के इतर द्विपक्षीय बैठकें करने की भी उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक, ब्रासीलिया में वो राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा से मिलकर सामरिक साझेदारी पर चर्चा करेंगे।