Get App

Delhi Building Collapse: दिल्ली के सीलमपुर में भरभरा कर गिरी चार मंजिला बिल्डिंग, कई लोगों के फंसे होने की आशंका, बचाव कार्य जारी

Delhi Building Collapse: फिलहाल दमकल विभाग और स्थानीय प्रशासन की टीमें मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश में जुटी हैं। यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इमारत गिरने का कारण क्या था

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jul 12, 2025 पर 9:51 AM
Delhi Building Collapse: दिल्ली के सीलमपुर में भरभरा कर गिरी चार मंजिला बिल्डिंग, कई लोगों के फंसे होने की आशंका, बचाव कार्य जारी
Delhi Building Collapsed: यह इमारत घनी आबादी वाले इलाके में स्थित है, जिससे बचाव कार्य में मुश्किलें आ रही है

Delhi News: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक चार मंजिला इमारत ढह गई। यह घटना आज, शनिवार सुबह 7 बजे हुई। इस हादसे में घायल 3-4 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है और लोगों के फंसे होने की आशंका है। सीलमपुर में बिल्डिंग गिरने की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। यह इमारत घनी आबादी वाले इलाके में स्थित है, जिससे बचाव कार्य में मुश्किलें आ रही है। फिलहाल दमकल विभाग और स्थानीय प्रशासन की टीमें मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश में जुटी हैं। यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इमारत गिरने का कारण क्या था।

अधिकारियों ने बताया कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में सीलमपुर स्थित जनता मजदूर कॉलोनी में शनिवार सुबह करीब 7 बजे एक चार मंजिला इमारत ढह गई। उन्होंने बताया कि अब तक चार लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जबकि कई अन्य के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है।

बीते दिन आजाद मार्केट में भी गिरीं थी बिल्डिंग 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें