Delhi News: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक चार मंजिला इमारत ढह गई। यह घटना आज, शनिवार सुबह 7 बजे हुई। इस हादसे में घायल 3-4 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है और लोगों के फंसे होने की आशंका है। सीलमपुर में बिल्डिंग गिरने की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। यह इमारत घनी आबादी वाले इलाके में स्थित है, जिससे बचाव कार्य में मुश्किलें आ रही है। फिलहाल दमकल विभाग और स्थानीय प्रशासन की टीमें मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश में जुटी हैं। यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इमारत गिरने का कारण क्या था।