Rohit Pawar : महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों हचलचल का महौल है। भाषा विवाद के बीच महाराष्ट्र विधानसभा परिसर में भी हाथपाई की घटना हुई। वहीं इनसबके बीच रविवार को महाराष्ट्र की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आई है। शरद पवार गुट के एनसीपी (NCP) के नेता पर FIR दर्ज किया गया है। विधायक रोहित पवार (Rohit Pawar) के खिलाफ मुंबई के आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है।
मुंबई पुलिस ने एनसीपी (शरद पवार गुट) के विधायक रोहित पवार के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज किया है। यह मामला आज़ाद मैदान पुलिस स्टेशन में एक पुलिस अधिकारी से हुई बहस के बाद दर्ज किया गया।
पुलिस अफसर से हुई थी तीखी बहस
बता दें कि शरद पवार के पोते रोहित पवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक सब-इंस्पेक्टर पर मराठी में गुस्से में चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह कहते सुनाई देते हैं, "अपनी आवाज़ नीची रखो, अगर तुमने हाथ उठाया तो मैं तुम्हें सबक सिखाऊँगा।" इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। ये वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है।
वीडियो हुआ था वायरल
एक अधिकारी ने बताया कि जब जितेंद्र आव्हाड को पुलिस थाने ले जाया जा रहा था, तो वे विधानसभा के बाहर एक पुलिस वाहन के सामने जाकर बैठ गए। पुलिस ने उन्हें कई बार वहां से हटने के लिए कहा, लेकिन जब उन्होंने मना कर दिया, तो अधिकारियों ने उन्हें जबरन हटाया। इस बीच, जब नितिन देशमुख के बारे में साफ जानकारी नहीं मिली, तो रोहित पवार अपने समर्थकों के साथ आज़ाद मैदान पुलिस स्टेशन पहुंचे। वहां माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया। इसी दौरान पवार और एक पुलिस इंस्पेक्टर के बीच तीखी बहस हुई, जो कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में पवार काफी नाराज़ नजर आ रहे थे।
तनाव बढ़ता देख स्थिति को संभालने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को बीच में आना पड़ा। बाद में रोहित पवार ने विधान भवन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एक पुलिस अधिकारी ने उनसे ऊंची आवाज़ में बात की और ठीक से जानकारी नहीं दी, जिस वजह से बहस हुई। पवार ने आरोप लगाया, "हम तो बस अपने साथी के बारे में पूछने गए थे। लेकिन पुलिस ने मदद करने की बजाय गोलमोल जवाब दिए और टालमटोल करती रही।"
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।