Get App

मुंबई पुलिस से भिड़ना पड़ा भारी, शरद पवार के पोते और MLA रोहित पवार के खिलाफ केस दर्ज

Rohit Pawar : मुंबई पुलिस ने एनसीपी (शरद पवार गुट) के विधायक रोहित पवार के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज किया है। यह मामला आज़ाद मैदान पुलिस स्टेशन में एक पुलिस अधिकारी से हुई बहस के बाद दर्ज किया गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 20, 2025 पर 6:34 PM
मुंबई पुलिस से भिड़ना पड़ा भारी, शरद पवार के पोते और MLA रोहित पवार के खिलाफ केस दर्ज
महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों हचलचल का महौल है।

Rohit Pawar : महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों हचलचल का महौल है। भाषा विवाद के बीच महाराष्ट्र विधानसभा परिसर में भी हाथपाई की घटना हुई। वहीं इनसबके बीच रविवार को महाराष्ट्र की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आई है। शरद पवार गुट के एनसीपी (NCP) के नेता पर FIR दर्ज किया गया है। विधायक रोहित पवार (Rohit Pawar) के खिलाफ मुंबई के आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है।

मुंबई पुलिस ने एनसीपी (शरद पवार गुट) के विधायक रोहित पवार के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज किया है। यह मामला आज़ाद मैदान पुलिस स्टेशन में एक पुलिस अधिकारी से हुई बहस के बाद दर्ज किया गया।

पुलिस अफसर  से हुई थी तीखी बहस

बता दें कि शरद पवार के पोते रोहित पवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक सब-इंस्पेक्टर पर मराठी में गुस्से में चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह कहते सुनाई देते हैं, "अपनी आवाज़ नीची रखो, अगर तुमने हाथ उठाया तो मैं तुम्हें सबक सिखाऊँगा।" इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। ये वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें