Get App

Bhupesh Baghel : भूपेश बघेल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, CBI ने इस मामले में दर्ज किया FIR

पिछले दिनों में महादेव सट्टा ऐप मामले में CBI ने देशभर में भूपेश बघेल सहित कई आरोपियों के 60 ठिकानों पर छापेमारी की थी। ये कार्रवाई छत्तीसगढ़, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली में की गई थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 01, 2025 पर 11:13 PM
Bhupesh Baghel : भूपेश बघेल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, CBI ने इस मामले में दर्ज किया FIR
महादेव सट्टा ऐप मामले में CBI ने भूपेश बघेल के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Bhupesh Baghel : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की परेशानियां बढ़ सकती हैं। CBI ने छह हजार करोड़ के महादेव बेटिंग एप मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आरोपी बनाया गया है और  उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया है। हाल ही में CBI की टीम ने उनके आवास पर छापेमारी की थी, और अब उन पर कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है। इस मामले में CBI ने भूपेश बघेल को आरोपी बनाया है। जांच एजेंसी का कहना है कि वह इस केस से जुड़े हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है।

पिछले दिनों CBI ने मारी थी रेड

बता दें कि पिछले दिनों में महादेव सट्टा ऐप मामले में CBI ने देशभर में भूपेश बघेल सहित कई आरोपियों के 60 ठिकानों पर छापेमारी की थी। ये कार्रवाई छत्तीसगढ़, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली में की गई। इस दौरान कई राजनेताओं, सरकारी अधिकारियों, पुलिस अफसरों और महादेव बुक से जुड़े लोगों के ठिकानों की तलाशी ली गई। रिपोर्ट के मुताबिक, सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल विदेश में बैठकर महादेव सट्टा ऐप चला रहे थे। इन पर आरोप है कि वे अपनी कमाई का एक हिस्सा छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारियों और नेताओं को 'प्रोटेक्शन मनी' के रूप में देते थे, ताकि उनके अवैध कारोबार को सुरक्षा मिल सके।

FIR में इन लोगों के नाम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें