Bhupesh Baghel : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की परेशानियां बढ़ सकती हैं। CBI ने छह हजार करोड़ के महादेव बेटिंग एप मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आरोपी बनाया गया है और उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया है। हाल ही में CBI की टीम ने उनके आवास पर छापेमारी की थी, और अब उन पर कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है। इस मामले में CBI ने भूपेश बघेल को आरोपी बनाया है। जांच एजेंसी का कहना है कि वह इस केस से जुड़े हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है।