आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर चंदा कोचर को लोन के बदले घूस मामले में दोषी पाया गया है। एक अपीलेट ट्राइब्यूनल ने उन्हें मामले में दोषी करार दिया है। ट्राइब्यूनल ने 3 जुलाई को इस मामले में ऑर्डर दिया। कोचर ने वीडियोकॉन ग्रुप की कंपनी को 300 करोड़ रुपये का लोन देने के लिए 64 करोड़ रुपये की घूस ली थी। टाइम्स ऑफ इंडिया ने यह खबर दी है।