बस्तर में पहली बार रेल लाइन बिछाने का सपना अब साकार होने को है। बस्तर के नक्सल इलाकों- सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर में लिडार तकनीक से गृह मंत्रालय की निगरानी में रेल मंत्रालय का सर्वे शुरू हो चुका है। यह ऐसी मशीन होती है, जो आसमान से ड्रोन या हेलिकॉप्टर की मदद से जमीन को स्कैन करती है और बताती है कि कहां-कहां पहाड़ हैं, नदियां हैं या पेड़ हैं। इससे सटीक और जल्दी रास्ता तय किया जा सकता है। जब ये सर्वे पूरा हो जाएगा, तब रेलवे पूरा प्लान DPR यानी डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाएगा। उसके बाद रेललाइन का निर्माण शुरू होगा।