Get App

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन; 16 नक्सली ढेर, दो जवान घायल

छत्तीसगढ़ के सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए। ऑपरेशन में DRG और CRPF शामिल थीं। दो जवानों को मामूली चोटें आईं। मुठभेड़ अभी जारी है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 29, 2025 पर 10:43 AM
छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन; 16 नक्सली ढेर, दो जवान घायल
डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की टीमें इस ऑपरेशन में शामिल थीं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Chhattisgarh Sukma Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर स्थित उपमपल्ली केरलापाल क्षेत्र के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई। इसमें 16 नक्सली मारे गए। अधिकारियों ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि इस ऑपरेशन में दो जवानों को मामूली चोटें आईं।

कैसे हुआ एनकाउंटर?

एक अधिकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह सुरक्षाबलों का नक्सलियों के साथ आमना-सामना हुआ, जब वे केरलापाल पुलिस थाना क्षेत्र के जंगलों में ऑपरेशन चला रहे थे। डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की टीमें इस ऑपरेशन में शामिल थीं।

ऑपरेशन शुक्रवार रात को तब शुरू हुआ जब सुरक्षाबलों को इलाके में नक्सलियों के होने की सूचना मिली। अधिकारी ने कहा, "अब तक मुठभेड़ स्थल से 16 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। ऑपरेशन अभी भी जारी है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें