Christmas 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्रिसमस समारोह के उपलक्ष्य में गुरुवार तड़के कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन पहुंचे। उन्होंने चर्च की अपनी यात्रा का एक वीडियो शेयर करते हुए क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "क्रिसमस नई आशा, स्नेह और दयालुता के प्रति साझा संकल्प लेकर आए। कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन में क्रिसमस की सुबह की प्रार्थना सभा की कुछ झलकियां यहां प्रस्तुत हैं।"
