उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के बलिगढ़ में बादल फटने की खबर आई है। इससे एक निर्माणाधीन होटल साइट को भारी नुकसान हुआ है। 8-9 मजदूर लापता हो गए हैं। बचाव कार्य जारी है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उत्तरकाशी के जिला मजिस्ट्रेट प्रशांत आर्य का कहना है कि जिले की बड़कोट-यमुनोत्री रोड पर बलिगढ़ में बादल फटने की घटना हुई। निर्माणाधीन होटल साइट को भारी नुकसान पहुंचा है और साइट पर रह रहे 8-9 मजदूर लापता हैं।