जम्मू-कश्मीर में मौसम के अचानक बदले मिजाज से लोगों की हालत खराब हो गई है। भारी बारिश के कारण जम्मू-कश्मीर के के रामबन में बाढ़ आ गई है। जिससे नाले का पानी बढ़ गया है। चेनाब पुल के पास स्थित गांव में स्थिति हालत बेहद गंभीर है। इसबीच रामबन में बादल फटने की खबर सामने आई है। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई है। कई घर जमींदोज हो गए हैं। अब तक 90 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। वहीं प्रशासन ने रामबन को नो एंट्री जोन घोषित कर दिया है। प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।