Pahalgam News: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को पहलगाम में कैबिनेट की बैठक की। साथ ही उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए मासूम लोगों को लेकर एक बड़ा ऐलान भी किया। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम हमले के एक महीने बाद उन्हीं मासूमों की याद में एक स्थायी स्मारक बनाने का ऐलान किया है। उमर अब्दुल्ला ने कहा, ये स्मारक किसी भवन या पत्थर का टुकड़ा नहीं होगा। ये उन 26 जिंदगियों की मौजूदगी का अहसास कराएगा, जो हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन हमारे दिलों में हमेशा रहेंगी।