Get App

पहलगाम में 26 मासूमों की कुर्बानी नहीं भूलेगा कश्मीर, बैसरन घाटी में बनेगा भव्य स्‍मारक, सीएम उमर अब्दुल्ला का ऐलान

Pahalgam News: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को पहलगाम में मंत्रिमंडल की विशेष बैठक की और कहा कि उनकी सरकार आतंकवाद की कायराना हरकतों से नहीं डरेगी। वहीं स्मारक पर मुख्यमंत्री ने बताया, "हम इस पर शुरुआत से ही विचार कर रहे थे। बैसरन में बनने वाला यह स्मारक 26 निर्दोष जानों को हमारी ओर से श्रद्धांजलि होगी और यह हमें हमेशा याद दिलाएगा कि उन्हें भुलाया नहीं जा सकता

MoneyControl Newsअपडेटेड May 27, 2025 पर 10:29 PM
पहलगाम में 26 मासूमों की कुर्बानी नहीं भूलेगा कश्मीर, बैसरन घाटी में बनेगा भव्य स्‍मारक, सीएम उमर अब्दुल्ला का ऐलान
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए मासूम लोगों को लेकर एक बड़ा ऐलान हुआ है।

Pahalgam News: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को पहलगाम में कैबिनेट की बैठक की। साथ ही उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए मासूम लोगों को लेकर एक बड़ा ऐलान भी किया। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम हमले के एक महीने बाद उन्हीं मासूमों की याद में एक स्थायी स्मारक बनाने का ऐलान किया है। उमर अब्दुल्ला ने कहा, ये स्मारक किसी भवन या पत्थर का टुकड़ा नहीं होगा। ये उन 26 जिंदगियों की मौजूदगी का अहसास कराएगा, जो हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन हमारे दिलों में हमेशा रहेंगी।

बैसरन घाटी में बनेगा भव्य स्‍मारक

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को पहलगाम में मंत्रिमंडल की विशेष बैठक की और कहा कि उनकी सरकार आतंकवाद की कायराना हरकतों से नहीं डरेगी। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने पहलगाम क्लब में हुई बैठक की तस्वीरें सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर डालीं। वहीं स्मारक पर मुख्यमंत्री ने बताया, "हम इस पर शुरुआत से ही विचार कर रहे थे। बैसरन में बनने वाला यह स्मारक 26 निर्दोष जानों को हमारी ओर से श्रद्धांजलि होगी और यह हमें हमेशा याद दिलाएगा कि उन्हें भुलाया नहीं जा सकता।" उन्होंने यह घोषणा टूर और ट्रैवल ऑपरेटरों की एक बैठक को संबोधित करते हुए की। साथ ही, उन्होंने राज्य में कम हो रहे पर्यटन को फिर से बढ़ावा देने की जरूरत पर भी जोर दिया।

सीएम उमर अब्दुल्ला का ऐलान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें