Get App

Pahalgam Terror Attack: 'आप कैसे BJP के वकील बन गए?': पहलगाम हमले पर कांग्रेस में दो फाड़! शशि थरूर के बयान से चिढ़े उदित राज

Pahalgam Terror Attack: कांग्रेस नेता उदित राज ने सोमवार (28 अप्रैल) को अपने पार्टी सहयोगी शशि थरूर की हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले पर की गई टिप्पणी पर आलोचना की। पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा पर सवाल उठाते हुए राज ने कहा कि उन्हें आश्चर्य है कि क्या शशि थरूर कांग्रेस के लिए बोल रहे हैं या खुद को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के साथ जोड़ रहे हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Apr 28, 2025 पर 3:35 PM
Pahalgam Terror Attack:  'आप कैसे BJP के वकील बन गए?': पहलगाम हमले पर कांग्रेस में दो फाड़! शशि थरूर के बयान से चिढ़े उदित राज
Pahalgam Terror Attack: उदित राज ने पूछा कि क्या बीजेपी ने शशि थरूर को अपना प्रवक्ता नियुक्त किया है?

Pahalgam Terror Attack News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस के दो सीनियर नेता शशि थरूर और उदित राज आपसे में भिड़ते दिख रहे हैं। कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि मैं शशि थरूर से पूछना चाहता हूं कि वह कांग्रेस पार्टी में हैं या बीजेपी में? क्या वह सुपर बीजेपी मैन बनने की कोशिश कर रहे हैं? क्या शशि थरूर बीजेपी के वकील बन गए हैं? राज ने कहा कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि अमेरिका में 9/11 के बाद कौन सी आतंकी घटना हुई थी? क्या बीजेपी ने उन्हें अपना प्रवक्ता नियुक्त किया है?

शशि थरूर ने रविवार (27 अप्रैल) को पहलगाम आतंकी हमले में खुफिया जानकारी में चूक को स्वीकार किया था। लेकिन साथ ही सरकार से जवाबदेही की मांग करने के खिलाफ चेतावनी भी दी थी। इसके बजाय उन्होंने सभी से देश से पहले मौजूदा संकट को हल करने पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया था। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए थरूर ने कहा था कि किसी भी देश के पास कभी भी पूरी तरह से 100 फीसदी खुफिया जानकारी नहीं हो सकती। उन्होंने इस हमले को हमास द्वारा इजरायल पर किए गए आतंकी हमले से इसकी तुलना की।

थरूर के इस बयान पर उदित राज ने सोमवार को न्यूज एजेंसी ANI से कहा, "मैं शशि थरूर से पूछना चाहता हूं कि वह कांग्रेस पार्टी में हैं या बीजेपी में?...क्या वह सुपर बीजेपी मैन बनने की कोशिश कर रहे हैं? शशि थरूर को बीजेपी से पूछना चाहिए कि सरकार पाक कब ले रही है?...क्या शशि थरूर बीजेपी के वकील बन गए हैं? मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि अमेरिका में 9/11 के बाद कौन सी आतंकी घटना हुई थी?...क्या बीजेपी ने उन्हें अपना प्रवक्ता नियुक्त किया है?"

इसके अलावा उन्होंने X पर एक पोस्ट में लिखा, "शशि थरूर ने कहा किसी देश के पास 100% फुलप्रूफ इंटेलिजेंस नहीं? 26/11 मुंबई हमले के समय मोदी जी गुजरात से मुंबई पहुंचकर कहा था कि केंद्र सरकार की असफलता है। यह भी कहा था समस्या केंद्र है सीमा पर नहीं। कैसे आतंकी आए जब खुफिया, बीएसएफ, सीआरपीएफ केंद्र के पास है। थरूर जी मोदी जी ये पूछना चाहिए।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें