Pahalgam Terror Attack News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस के दो सीनियर नेता शशि थरूर और उदित राज आपसे में भिड़ते दिख रहे हैं। कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि मैं शशि थरूर से पूछना चाहता हूं कि वह कांग्रेस पार्टी में हैं या बीजेपी में? क्या वह सुपर बीजेपी मैन बनने की कोशिश कर रहे हैं? क्या शशि थरूर बीजेपी के वकील बन गए हैं? राज ने कहा कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि अमेरिका में 9/11 के बाद कौन सी आतंकी घटना हुई थी? क्या बीजेपी ने उन्हें अपना प्रवक्ता नियुक्त किया है?