Congress Workers Threat PM Modi: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार (15 दिसंबर) को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कथित रूप से दी गई धमकी के लिए माफी मांगनी चाहिए। किरेन रिजिजू ने नई दिल्ली में आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को हुई कांग्रेस की रैली के दौरान पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की कब्र खोदने की धमकी दी। उन्होंने इसे भारतीय लोकतंत्र में घटित हुई सबसे दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना बताया।
