Dalai Lama News: तिब्बती आध्यात्मिक नेता के उत्तराधिकारी पर कंट्रोल करने के चीन के लगातार प्रयासों को दलाई लामा ने सीधे चुनौती देते हुए बड़ा ऐलान किया है। 6 जुलाई को अपना 90वां जन्मदिन मनाने से पहले दलाई लामा ने बुधवार (2 जुलाई) को कहा कि उनकी मौत के बाद भी 'गादेन फोडरंग ट्रस्ट' जारी रहेगी। धर्मशाला में उनके ऑफिस की तरफ से जारी किए गए बयान में दलाई लामा ने कहा कि गादेन फोडरंग ट्रस्ट के पास ही भावी उत्तराधिकारी को मान्यता देने का एकमात्र अधिकार है। इसके साथ ही उन्होंने इस अनिश्चितता को समाप्त कर दिया कि उनके बाद उनका कोई उत्तराधिकारी होगा या नहीं।