कल शाम एक फेसबुक पोस्ट पर नजर गई। पढ़कर बड़ा ही धक्का लगा। पोस्ट में सूचना थी कि मिजोरम की राजधानी आईजोल की रहने वाली युवा पत्रकार एजरीला डैलीडिया फनाई की अपने ही घर में मौत हो गई है। इस दुखद खबर की जानकारी तब मिली, जब आइजोल सहित पूरा मिजोरम 25 दिसंबर 2025 के दिन क्रिसमस मना रहा था। मिजोरम में ईसाइयों की आबादी करीब 90 फीसदी है, बौद्ध, हिंदू और बाकी अल्पसंख्यक मिलकर करीब दस फीसदी।
