Get App

डैली का जाना और मिजोरम की बात!

भारतीय जनसंचार संस्थान की पूर्व छात्रा और मिजोरम की युवा पत्रकार एजरीला डैलीडिया फनाई का 24 दिसंबर को निधन हो गया, जो अपने को डैली कहलाना पसंद करती थी। डैली तेज- तर्रार पत्रकार थी और हर विषय पर बेबाकी से अपनी राय रखती थी। मिजोरम और इससे जुड़े मुद्दों पर राष्ट्रीय समाचार माध्यमों में बेबाकी से लिखने वाली डैली का जाना खल गयाIn

Brajesh Kumar Singhअपडेटेड Dec 27, 2025 पर 2:01 PM
डैली का जाना और मिजोरम की बात!
मिजोरम की युवा पत्रकार एजरीला डैलीडिया फनाई (तस्वीर में बाएं) का 24 दिसंबर को निधन हो गया

कल शाम एक फेसबुक पोस्ट पर नजर गई। पढ़कर बड़ा ही धक्का लगा। पोस्ट में सूचना थी कि मिजोरम की राजधानी आईजोल की रहने वाली युवा पत्रकार एजरीला डैलीडिया फनाई की अपने ही घर में मौत हो गई है। इस दुखद खबर की जानकारी तब मिली, जब आइजोल सहित पूरा मिजोरम 25 दिसंबर 2025 के दिन क्रिसमस मना रहा था। मिजोरम में ईसाइयों की आबादी करीब 90 फीसदी है, बौद्ध, हिंदू और बाकी अल्पसंख्यक मिलकर करीब दस फीसदी।

इस ईसाई बहुल राज्य में एजरीला डैलीडिया फनाई की मौसी ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर अपने घऱ में आयोजित होने वाली एक पार्टी में उसे बुलाया था। जब देर शाम तक डैली वहां नहीं पहुंची और फिर उसका फोन भी नहीं उठा, तो सबको चिंता हुई। अगली सुबह फिर से उसका संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन फोन पर कोई जवाब नहीं। उसके बाद आशंका से घिरे रिश्तेदार डैली के घर पहुंचे। घर का दरवाजा अंदर से बंद था, उसे तोड़ा गया। कमरे के अंदर गये तो फर्श पर डैली की लाश, लेकिन शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं। उसकी मौत का कारण हार्ट अटैक होना बताया जा रहा है।

कम उम्र में हार्ट अटैक का शिकार क्यों हो रहे हैं लोग

आजकल कम उम्र में लोग हार्ट अटैक के शिकार हो रहे हैं। लेकिन डैली एकदम स्वस्थ थी, स्वभाव से भी काफी हंसमुख, यार- दोस्त उसके मिलनसार स्वभाव और जिंदादिली के कारण काफी इज्जत करते थे, पसंद करते थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें