Delhi AQI: दिल्ली में 14 नवंबर की सुबह हवा की गुणवत्ता में हल्की सुधार देखने को मिला, लेकिन राजधानी के कई इलाकों में AQI 400 के पार रहा। 24 घंटे का औसत AQI 399 दर्ज किया गया, जो ‘वॉरी पोअर’ यानी बहुत खराब श्रेणी में आता है। ये तीन दिनों की लगातार खतरनाक हवा के बाद थोड़ी राहत है। राजधानी के अधिकांश इलाके अभी भी सीवियर श्रेणी में हैं, जिससे सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और खांसी जैसी समस्याएं बनी हुई हैं। DTU और दिलशाद गार्डन जैसे कुछ इलाके ‘खराब’ श्रेणी में रहे, लेकिन वजीरपुर, चांदनी चौक और रोहिणी जैसे इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित रहे।
