Get App

Delhi AQI: GRAP-3 लागू, फिर भी राजधानी में प्रदूषण का कहर जारी

Delhi AQI: दिल्ली में 14 नवंबर को हवा की गुणवत्ता थोड़ी सुधरी, लेकिन कई इलाकों में AQI 400 के पार रहा। 24 घंटे का औसत AQI 399 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब (‘वॉरी पोअर’) श्रेणी में आता है। हल्की हवा और ठंडी रात के कारण प्रदूषण जमीन के पास फंसा हुआ है, सांस लेने में दिक्कत बनी हुई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 12:50 PM
Delhi AQI: GRAP-3 लागू, फिर भी राजधानी में प्रदूषण का कहर जारी
Delhi AQI: वजीरपुर और चांदनी चौक सबसे खराब AQI वाले इलाके रहे

Delhi AQI: दिल्ली में 14 नवंबर की सुबह हवा की गुणवत्ता में हल्की सुधार देखने को मिला, लेकिन राजधानी के कई इलाकों में AQI 400 के पार रहा। 24 घंटे का औसत AQI 399 दर्ज किया गया, जो ‘वॉरी पोअर’ यानी बहुत खराब श्रेणी में आता है। ये तीन दिनों की लगातार खतरनाक हवा के बाद थोड़ी राहत है। राजधानी के अधिकांश इलाके अभी भी सीवियर श्रेणी में हैं, जिससे सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और खांसी जैसी समस्याएं बनी हुई हैं। DTU और दिलशाद गार्डन जैसे कुछ इलाके ‘खराब’ श्रेणी में रहे, लेकिन वजीरपुर, चांदनी चौक और रोहिणी जैसे इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित रहे।

विशेषज्ञों का कहना है कि हल्की हवा और ठंडी रात की वजह से प्रदूषण जमीन के पास फंसा हुआ है। GRAP-3 के तहत निर्माण कार्य पर रोक और पुराने वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी लगाई गई है। लोगों को मास्क पहनने और घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है।

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में AQI

CPCB के अनुसार, दिल्ली के कुछ इलाकों का हाल इस प्रकार है:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें