Bihar Election Result 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि बिहार चुनावों में एनडीए की भारी जीत ने अगले साल होने वाले पश्चिम बंगाल चुनावों का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में एनडीए की विजय रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने घोषणा कहा कि जिस तरह बीजेपी ने बिहार को बदला। उसी तरह बीजेपी बंगाल में भी "जंगल राज" को खत्म करेगी। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि इस जीत ने एक नया 'एमवाई- महिला और यू'’ फॉर्मूला दिया है और जनता ने 'जंगल राज' वालों के सांप्रदायिक एमवाई फॉर्मूले" को खारिज कर दिया है।
