Get App

Delhi Airport: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट ने रचा इतिहास, बना देश का पहला ‘वाटर-पॉजिटिव’ हवाई अड्डा

Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट को ‘वॉटर-पॉजिटिव’ सर्टिफिकेट मिला है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने सोमवार को यह जानकारी दी। 4 करोड़ से ज्यादा यात्रियों वाला यह भारत का पहला हवाई अड्डा है जिसे यह सम्मान मिला है।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 10:39 AM
Delhi Airport: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट ने रचा इतिहास, बना देश का पहला ‘वाटर-पॉजिटिव’ हवाई अड्डा
दिल्ली एयरपोर्ट ने रचा इतिहास, बना देश का पहला ‘वाटर-पॉजिटिव’ हवाई अड्डा

Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट को ‘वाटर-पॉजिटिव’ सर्टिफिकेट मिला है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने सोमवार को यह जानकारी दी। 4 करोड़ से ज्यादा यात्रियों वाला यह भारत का पहला हवाई अड्डा है जिसे यह सम्मान मिला है। बता दें कि वाटर-पॉजिटिव सुविधा वह होती है जो अपने उपभोग से ज्यादा पानी की पूर्ति करती है। मतलब जिस जगह पर जितना पानी इस्तेमाल होता है, उससे ज्यादा पानी या तो वापस धरती में पहुंचाया जाता है या फिर बचाया जाता है।

यह सर्टिफिकेशन एयरपोर्ट पर लगाए गए 625 रेनवॉटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर, 90 लाख लीटर की संयुक्त क्षमता वाले दो नवनिर्मित भूमिगत जलाशयों, जो महत्वपूर्ण वर्षा जल संग्रहण और भंडारण में सक्षम हैं और 16.6 MLD की जीरो-लिक्विड-डिस्चार्ज सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की मदद से हासिल किया गया। इन व्यवस्थाओं से बारिश के पानी को बड़ी मात्रा में इकट्ठा और सुरक्षित रखा जा सकता है, और एयरपोर्ट का वेस्टवॉटर भी पूरी तरह से रीसायकल किया जाता है।

एयरपोर्ट ऑपरेटर ने दी जानकारी

एयरपोर्ट ऑपरेटर ने बताया कि "उपचारित जल का पुन: उपयोग हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग (HVAC) सिस्टम, बगीचों की सिंचाई, टॉयलेट फ्लशिंग और अन्य नॉन-पोटेबल कामों में दोबारा इस्तेमाल होता है। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट यात्रियों को कम से कम पानी की बर्बादी के साथ उच्च गुणवत्ता वाला पीने का पानी उपलब्ध कराता है। स्प्रिंकलर और ड्रिप सिंचाई जैसी उन्नत प्रणालियां जल का कुशल उपयोग सुनिश्चित करती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें