Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट को ‘वाटर-पॉजिटिव’ सर्टिफिकेट मिला है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने सोमवार को यह जानकारी दी। 4 करोड़ से ज्यादा यात्रियों वाला यह भारत का पहला हवाई अड्डा है जिसे यह सम्मान मिला है। बता दें कि वाटर-पॉजिटिव सुविधा वह होती है जो अपने उपभोग से ज्यादा पानी की पूर्ति करती है। मतलब जिस जगह पर जितना पानी इस्तेमाल होता है, उससे ज्यादा पानी या तो वापस धरती में पहुंचाया जाता है या फिर बचाया जाता है।
