Get App

‘कमरे में आओ, विदेश ले जाउंगा...’ धमकी देकर छात्राओं को बुलाता था चैतन्यानंद, फिर मिटा देता था सबूत!

Swami chaitanyanand saraswati : जांच आगे बढ़ने पर आरोपी बाबा ने दिल्ली की अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई, लेकिन पुलिस के कड़े विरोध के बाद अदालत ने इसे खारिज कर दिया। जानकारी यह भी सामने आई कि मामला दर्ज होने और एफआईआर होने के वक्त आरोपी ब्रिटेन में मौजूद था। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि कुछ फैकल्टी मेंबर्स ने छात्राओं पर आरोपी की मांगें मानने का दबाव बनाया

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 24, 2025 पर 5:34 PM
‘कमरे में आओ, विदेश ले जाउंगा...’ धमकी देकर छात्राओं को बुलाता था चैतन्यानंद, फिर मिटा देता था सबूत!
छात्राओं ने वहां के चैतन्यानंद सरस्वती गंभीर आरोप लगाए हैं।

Swami chaitanyanand saraswati  : दिल्ली के वसंत कुंज के श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च (Sri Sharada Institute of Indian Management) की छात्राओं ने वहां के चैतन्यानंद सरस्वती पर गंभीर आरोप लगाए हैंय़ संस्थान की 17 छात्राओं ने उस पर यौन शोषण और मानसिक उत्पीड़न जैसे वाले आरोप लगाए हैं जांच में सामने आया कि चैतन्यानंद सरस्वती खासकर ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति पाने वाली छात्राओं को देर रात व्हाट्सएप मैसेज भेजकर अपने कमरे में बुलाता था। वहां वह शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता और मना करने पर कम अंक देने या फेल करने की धमकी देता था।

छात्राओं ने लगाए ये गंभीर आरोप

पीड़ित छात्राओं का कहना है कि बाबा द्वारा भेजे गए अश्लील मैसेज एक महिला वार्डन ने उन्हें डराकर फोन से डिलीट करवा दिए। इसके बाद पुलिस ने छात्राओं के मोबाइल फोरेंसिक जांच के लिए भेजे और तीनों वार्डनों के बयान दर्ज कर उन्हें पूछताछ में सहयोगी के तौर पर शामिल किया। पुलिस ने पीजीडीएम कोर्स की 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए, जिनमें से 17 ने पुष्टि की कि स्वयंभू बाबा ने उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, शारीरिक छेड़छाड़ की और अलग-अलग तरह से उत्पीड़न किया।

डिलीज किए गए सीसीटीवी फुटेज

जांच में सामने आया कि संस्थान के सीसीटीवी फुटेज डिलीट कर दिए गए थे और आरोपी ने अपना नाम सरस्वती से बदलकर पार्थ रख लिया था। पुलिस को उसके खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत भी मिली है और वह राजस्थान, बिहार, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में उसकी तलाश कर रही है। लगातार छापेमारी और निगरानी के बावजूद आरोपी अब तक फरार है। आरोपी के विदेश भागने की आशंका को देखते हुए उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया गया था। पुलिस ने उसकी वोल्वो कार से कई लाइसेंस और संयुक्त राष्ट्र की राजनयिक नंबर प्लेट भी जब्त की हैं, जिनकी जांच चल रही है। इस बीच, दिल्ली आश्रम छेड़छाड़ मामले में आरोपी ने जमानत याचिका दाखिल की है।

जांच आगे बढ़ने पर आरोपी बाबा ने दिल्ली की अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई, लेकिन पुलिस के कड़े विरोध के बाद अदालत ने इसे खारिज कर दिया। जानकारी यह भी सामने आई कि मामला दर्ज होने और एफआईआर होने के वक्त आरोपी ब्रिटेन में मौजूद था। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि कुछ फैकल्टी मेंबर्स ने छात्राओं पर आरोपी की मांगें मानने का दबाव बनाया। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया और बाद में 16 पीड़िताओं ने मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान दिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें