दिल्ली के लाल किले के पास हुए घातक धमाके में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। हरियाणा पुलिस ने खंडावली गांव में एक फार्महाउस से लाल किला विस्फोट के संदिग्ध उमर नबी की लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार बरामद कर ली है। अधिकारियों ने इससे पहले दिन में ही कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी कर दिया था, क्योंकि उन्हें पता चला था कि यह गाड़ी नबी के नाम पर है।
