Get App

Delhi Blast: हरियाणा में एक फार्म हाउस से बरामद हुई लाल Eco Sport कार, उमर नबी के दोस्त को पुलिस ने हिरासत में लिया

Delhi Car Blast: DL 10 CK 0458 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली यह गाड़ी दिल्ली बम धमाकों के संदिग्ध डॉ. उमर उन नबी उर्फ उमर मोहम्मद के नाम पर रजिस्टर्ड थी। बुधवार को पुलिस के बड़े तलाशी अभियान शुरू करने के कुछ घंटों बाद यह गाड़ी खंडावली गांव में एक फार्म हाउस पर खड़ी मिली

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 12, 2025 पर 8:04 PM
Delhi Blast: हरियाणा में एक फार्म हाउस से बरामद हुई लाल Eco Sport कार, उमर नबी के दोस्त को पुलिस ने हिरासत में लिया
Delhi Blast: हरियाणा में एक फार्म हाउस से बरामद हुई लाल Eco Sport कार

दिल्ली के लाल किले के पास हुए घातक धमाके में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। हरियाणा पुलिस ने खंडावली गांव में एक फार्महाउस से लाल किला विस्फोट के संदिग्ध उमर नबी की लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार बरामद कर ली है। अधिकारियों ने इससे पहले दिन में ही कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी कर दिया था, क्योंकि उन्हें पता चला था कि यह गाड़ी नबी के नाम पर है।

Indian Express ने सूत्रों के हवाले से बताया, यह गाड़ी नबी के दोस्त के फार्महाउस में मिली थी, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फोरेंसिक और बैलिस्टिक विशेषज्ञ गाड़ी की तलाशी ले रहे हैं।

DL 10 CK 0458 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली यह गाड़ी दिल्ली बम धमाकों के संदिग्ध डॉ. उमर उन नबी उर्फ उमर मोहम्मद के नाम पर रजिस्टर्ड थी। बुधवार को पुलिस के बड़े तलाशी अभियान शुरू करने के कुछ घंटों बाद यह गाड़ी खंडावली गांव में एक फार्म हाउस पर खड़ी मिली।

यह जगह अल-फलाह यूनिवर्सिटी से लगभग 12 Km दूर थी, जहां से डॉक्टरों और मौलवियों सहित संदिग्धों को जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद से कथित संबंधों के लिए गिरफ्तार किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें