दिल्ली ब्लास्ट केस में गिरफ्तार आरोपी डॉक्टर शाहीन का परिवार इस घटना के बाद से परेशान है। News 18 इंडिया से बातचीत में शाहीन के भाई मोहम्मद शोएब ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि उनकी बहन शाहीन और भाई परवेज का नाम दिल्ली ब्लास्ट से कैसे जुड़ गया। मोहम्मद शोएब, शाहीन और परवेज के भाई हैं। कल उनके पास ATS के अधिकारी आए थे, साथ में जम्मू कश्मीर पुलिस भी थी। गिरफ्तार डॉक्टर शाहीन के पूर्व पति डॉक्टर जफर हयात ने भी अहम खुलासे किए। उन्होंने बताया कि शाहीन ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट होना चाहती थीं, लेकिन उनके इनकार करने के बाद उसने 2013 में तलाक ले लिया था और 2021 के बाद शाहीन लापता हो गई थी।
