Get App

Delhi Blast: 'ऑस्ट्रेलिया जाना चाहती थी, इनकार करने पर दिया तलाक' शाहीन के पूर्व पति का बड़ा खुलासा

Delhi Car Blast: दिल्ली में लाल किला के बाहर धमाके के सिलसिले में गिरफ्तार डॉक्टर शाहीन के पूर्व पति डॉक्टर जफर हयात ने भी अहम खुलासे किए। उन्होंने बताया कि शाहीन ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट होना चाहती थीं, लेकिन उनके इनकार करने के बाद उसने 2013 में तलाक ले लिया था और 2021 के बाद शाहीन लापता हो गई थी

Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 12, 2025 पर 7:02 PM
Delhi Blast: 'ऑस्ट्रेलिया जाना चाहती थी, इनकार करने पर दिया तलाक' शाहीन के पूर्व पति का बड़ा खुलासा
Delhi Blast: गिरफ्तार डॉक्टर शाहीन के पूर्व पति डॉक्टर जफर हयात ने भी अहम खुलासे किए

दिल्ली ब्लास्ट केस में गिरफ्तार आरोपी डॉक्टर शाहीन का परिवार इस घटना के बाद से परेशान है। News 18 इंडिया से बातचीत में शाहीन के भाई मोहम्मद शोएब ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि उनकी बहन शाहीन और भाई परवेज का नाम दिल्ली ब्लास्ट से कैसे जुड़ गया। मोहम्मद शोएब, शाहीन और परवेज के भाई हैं। कल उनके पास ATS के अधिकारी आए थे, साथ में जम्मू कश्मीर पुलिस भी थी। गिरफ्तार डॉक्टर शाहीन के पूर्व पति डॉक्टर जफर हयात ने भी अहम खुलासे किए। उन्होंने बताया कि शाहीन ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट होना चाहती थीं, लेकिन उनके इनकार करने के बाद उसने 2013 में तलाक ले लिया था और 2021 के बाद शाहीन लापता हो गई थी।

News18 इंडिया से बातचीत करते हुए डॉ. जफर हयात ने कहा, "मुझे कल 11 बजे के आसपास पता चला। मेरी शादी 2003 में हुई थी। उससे पहले मैं उनको नहीं जानता था। नौ साल हम लोग अच्छे से रहे। हमारे बच्चे भी हुए।"

उन्होंने आगे बताया, "मैं असिस्टेंट प्रोफेसर हूं। उनका एडमिशन UPSC के जरिए हुआ था। हम लोग बड़े प्यार से रहते थे।"

जब जाफ से पूछा गया कि उनकी कोई गतिविधि आपको कभी संदिग्ध लगी या कहीं कोई उनका कश्मीर कनेक्शन आपको पता चला? इस पर उन्होंने कहा, "नहीं। हम लोग कोई रिलेशन स्पेस नहीं रखते थे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें