दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एक व्यक्ति से बात करती नजर आ रही हैं। उनके इस वीडियो अनुसार, उस शख्स ने अपनी कार से एक रोटी बाहर फेंकी, शायद वो किसी गाय के लिए थी। X पर किए इस पोस्ट में रेखा गुप्ता ने नागरिकों से सड़कों पर खाना, खास तौर पर रोटी फेंकने से बचने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों से आवारा जानवरों को केवल तय स्थानों पर ही खाना खिलाने का भी अनुरोध किया।