Get App

Video: 'रोटी सिर्फ भोजन नहीं, हमारी संस्कृति भी है' सड़क पर रोटी फेंकने वाले कार सवार को दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने दी नसीहत

X पर किए इस पोस्ट में रेखा गुप्ता ने नागरिकों से सड़कों पर खाना, खास तौर पर रोटी फेंकने से बचने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों से आवारा जानवरों को केवल तय स्थानों पर ही खाना खिलाने का भी अनुरोध किया। इस घटन से कुछ दिनों पहले ही उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में गुप्ता के काफिले के सामने मवेशियों के एक झुंड आ गया था, जिसके वजह से उन्हें अपना काफिला रोकना पड़ा

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 12, 2025 पर 8:36 PM
Video: 'रोटी सिर्फ भोजन नहीं, हमारी संस्कृति भी है' सड़क पर रोटी फेंकने वाले कार सवार को दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने दी नसीहत
Video: 'रोटी सिर्फ भोजन नहीं, हमारी संस्कृति भी है' सड़क पर रोटी फेंकने वाले कार सवार को दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने दी नसीहत

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एक व्यक्ति से बात करती नजर आ रही हैं। उनके इस वीडियो अनुसार, उस शख्स ने अपनी कार से एक रोटी बाहर फेंकी, शायद वो किसी गाय के लिए थी। X पर किए इस पोस्ट में रेखा गुप्ता ने नागरिकों से सड़कों पर खाना, खास तौर पर रोटी फेंकने से बचने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों से आवारा जानवरों को केवल तय स्थानों पर ही खाना खिलाने का भी अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "आज राजधानी में भ्रमण के दौरान, मैंने देखा कि एक व्यक्ति ने अपनी कार से रोटी सड़क पर फेंकी- संभवतः गाय को खिलाने के उद्देश्य से। मैंने गाड़ी रुकवाई और उस व्यक्ति से आग्रह किया कि कृपया ऐसा दोबारा न करें।"

CM ने लिखा, "रोटी हमारे लिए केवल भोजन नहीं है, वह हमारी संस्कृति, श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक है। सड़क पर रोटी फेंकने से गाय माता और अन्य पशु वहां खाने के लिए आते हैं, जिससे न केवल उनकी जान को खतरा होता है, बल्कि सड़क पर चल रहे लोगों और वाहनों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ जाती है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें