Get App

दिल्ली-NCR की हवा में हुआ सुधार, GRAP-3 के तहत लगाए गए प्रतिबंध हटे, इन कामों पर लगी रोक हटी

दिसंबर में जब एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बढ़कर स्टेज-III यानी ‘गंभीर’ स्तर (401–450) पर पहुंच गया, तब इस चरण के तहत सभी जरूरी उपाय लागू किए गए। AQI बढ़ने की वजह धीमी हवा, वातावरण का स्थिर रहना और मौसम की अनुकूल न होने वाली स्थिति थी, जिससे प्रदूषक हवा में फैल नहीं पाए और प्रदूषण ज्यादा बढ़ गया

Shubham Sharmaअपडेटेड Jan 02, 2026 पर 8:23 PM
दिल्ली-NCR की हवा में हुआ सुधार, GRAP-3 के तहत लगाए गए प्रतिबंध हटे, इन कामों पर लगी रोक हटी
दिल्ली-NCR की हवा में हुआ सुधार, GRAP-3 के तहत लगाए गए प्रतिबंध हटे

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली NCR और आसपास के इलाकों में कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने शुक्रवार को एयर क्वालिटी में सुधार के मद्देनजर GRAP-III के तहत लगाए गए प्रतिबंधों को हटा दिया है। अधिकारी ने बताया, "NCR में मौजूदा GRAP के चरण 1 और 2 के तहत सभी कार्रवाइयां लागू रहेंगी।"

अधिकारी ने बताया, "दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI), जो गुरुवार को 380 दर्ज किया गया था, उसमें शुक्रवार शाम 4 बजे तक जबरदस्त सुधार हुआ है और यह 236 दर्ज किया गया है, जो एक सकारात्मक रुझान दिखाता है। एयर क्वालिटी के मौजूदा रुझान को देखते हुए, GRAP पर CAQM उप-समिति ने पूरे NCR में मौजूदा GRAP के फेज-3 के तहत सभी प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से रद्द करने का निर्णय लिया है।"

हालांकि, आयोग एयर क्वालिटी मानकों को बनाए रखने के लिए GRAP के चरण 1 और 2 के तहत उपायों को लागू रखेगा। दिल्ली-NCR गंभीर प्रदूषण स्तर से जूझ रहा है।

दिसंबर में जब एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बढ़कर स्टेज-III यानी ‘गंभीर’ स्तर (401–450) पर पहुंच गया, तब इस चरण के तहत सभी जरूरी उपाय लागू किए गए। AQI बढ़ने की वजह धीमी हवा, वातावरण का स्थिर रहना और मौसम की अनुकूल न होने वाली स्थिति थी, जिससे प्रदूषक हवा में फैल नहीं पाए और प्रदूषण ज्यादा बढ़ गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें