Get App

खतरे में थी 220 यात्रियों की जान फिर भी पाकिस्तान ने की शर्मनाक हरकत, टर्बुलेंस में फंसी इंडिगो की फ्लाइट को नहीं दी परमिशन

Delhi-Srinagar Indigo Flight: इंडिगो एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि दिल्ली से श्रीनगर जा रही फ्लाइट 6E 2142 को अचानक रास्ते में टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा। एयरलाइंस ने बताया, "हमारे पायलट और केबिन क्रू ने तय प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विमान को सुरक्षित रूप से श्रीनगर एयरपोर्ट पर उतार दिया।" एयरलाइंस के मुताबिक, अब विमान की जांच और जरूरी मरम्मत के बाद ही उसे दोबारा उड़ान के लिए भेजा जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड May 23, 2025 पर 6:08 PM
खतरे में थी 220 यात्रियों की जान फिर भी पाकिस्तान ने की शर्मनाक हरकत, टर्बुलेंस में फंसी इंडिगो की फ्लाइट को नहीं दी परमिशन
Delhi-Srinagar IndiGo flight : फ्लाइट को टर्बुलेंस की चपेट में आने के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी।

Delhi-Srinagar Indigo Flight:  दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट इंडिगो फ्लाइट 6E2142 की बुधवार को टर्बुलेंस की चपेट में आने के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। इस दौरान पायलट ने पाकिस्तान से उसका एयरस्पेस इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी थी। हालांकि, पाकिस्तान ने मना कर दिया। इंडिगो फ्लाइट जब अमृतसर के ऊपर से गुजर रही थी, तब पायलट ने टर्बुलेंस महसूस किया। उन्होंने लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से कॉन्टैक्ट किया और खराब मौसम से बचने के लिए पाकिस्तान के एयरस्पेस में घुसने की परमिशन मांगी।

फ्लाइट में 220 यात्री थे सवार

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के अनुसार, इनकार के बाद पायलट के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं था, इसलिए उसने आगे बढ़ते हुए फ्लाइट को श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार दिया। विमान में तृणमूल कांग्रेस के सांसदों सहित 220 से ज्यादा यात्री सवार थे। सौभाग्य से सभी यात्री सुरक्षित हैं। हालांकि, विमान के अगले हिस्से को तेज ओलों से नुकसान पहुंचा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा गया कि जब विमान हवा में हिल रहा था, तो यात्री काफी डरे हुए थे और कुछ लोग प्रार्थना भी कर रहे थे।

इंडिगो फ्लाइट के साथ क्या हुआ?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें