Delhi AQI Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार, 15 दिसंबर की सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम हो गई और सुबह-सुबह आवागमन करने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आज सुबह दिल्ली के कई इलाकों का AQI 500 के आसपास दर्ज किया गया जो बेहद गंभीर श्रेणी में आता है। वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, रात का तापमान गिरकर 8.2°C तक पहुंच गया। आईएमडी ने सोमवार के लिए कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें निवासियों को सतर्क रहने को कहा गया है।
