Get App

Delhi AQI: दिल्ली में छाई जहरीले धुंध की मोटी चादर, AQI 500 के पार; GRAP-4 के तहत कई गतिविधियों पर लगा प्रतिबंध

Delhi AQI Today: फिलहाल राजधानी में स्थिति गंभीर है, वायु गुणवत्ता 450 AQI के निशान को पार करते हुए 'गंभीर प्लस' श्रेणी में गोता लगा चुकी है। सोमवार तड़के दिल्ली का एवरेज AQI 460 रहा, वहीं अशोक विहार में सबसे अधिक AQI 500 दर्ज किया गया

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Dec 15, 2025 पर 8:37 AM
Delhi AQI: दिल्ली में छाई जहरीले धुंध की मोटी चादर, AQI 500 के पार; GRAP-4 के तहत कई गतिविधियों पर लगा प्रतिबंध
Delhi AQI: आज सुबह दिल्ली के कई इलाकों का AQI 500 के आसपास दर्ज किया गया जो बेहद गंभीर श्रेणी में आता है

Delhi AQI Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार, 15 दिसंबर की सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम हो गई और सुबह-सुबह आवागमन करने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आज सुबह दिल्ली के कई इलाकों का AQI 500 के आसपास दर्ज किया गया जो बेहद गंभीर श्रेणी में आता है। वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, रात का तापमान गिरकर 8.2°C तक पहुंच गया। आईएमडी ने सोमवार के लिए कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें निवासियों को सतर्क रहने को कहा गया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि घने कोहरे ने पूरे शहर को ढक लिया है, जिससे मोटर चालकों के लिए गाड़ी चलाना बेहद मुश्किल हो गया है।

'गंभीर प्लस' श्रेणी में दिल्ली का AQI

भले ही सुबह के समय वाहनों की आवाजाही कम थी, लेकिन शांत हवाओं के कारण प्रदूषक जमीन के करीब जमा हो गए, जिससे निवासियों को कोई राहत नहीं मिली। वर्तमान में राजधानी में स्थिति गंभीर है, वायु गुणवत्ता 450 AQI के निशान को पार करते हुए 'गंभीर प्लस' श्रेणी में गोता लगा चुकी है। सोमवार तड़के दिल्ली का एवरेज AQI 460 रहा, वहीं अशोक विहार में सबसे अधिक AQI 500 दर्ज किया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें