रोमांच की चाह में लोग कई बार अपनी जान जोखिम में डालने से भी नहीं चूकते हैं। डेयर डेविल वाले काम कई बार गलत भी पड़ जाते हैं और इसकी कीमत लोगों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है। बहुत कम लकी लोग होते हैं, जिन्हें जिंदगी दोबारा मौका देती है। ऐसा ही कुछ इस लड़की के साथ हुआ, जिसका वीडियो आजकल काफी वायरल हो रहा है। ये लड़की समुद्र किनारे फोटो क्लिक करवा रही थी। वायरल वीडियो में लोकेशन और पोज दोनों ही कमाल लग रहे हैं। लेकिन इसी लोकेशन और पोज के चक्कर में लड़की की जान जाते-जाते बची है।
