Get App

Dengue in Delhi: दिल्ली में डेंगू का कहर! दो लोगों की मौत! 1,136 मामले दर्ज, जानें- लक्षण और बचाव

Dengue in Delhi: दिल्ली नगर निगम (MCD) की तरफ से जारी लेटेस्ट रिपोर्टों के अनुसार, राजधानी में डेंगू ने एक बार फिर भयावह रूप ले लिया है। दिल्ली में डेंगू से दो लोगों की मौत हो गई है। MCD ने मंगलवार (4 नवंबर) को जारी अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में मौत की पुष्टि की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल यानी 2025 में अब तक डेंगू के कुल 1,136 मामले दर्ज किए जा चुके हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 3:41 PM
Dengue in Delhi: दिल्ली में डेंगू का कहर! दो लोगों की मौत! 1,136 मामले दर्ज, जानें- लक्षण और बचाव
Dengue in Delhi: दिल्ली में अब तक डेंगू के कुल 1,136 मामले दर्ज किए जा चुके हैं

Dengue in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेंगू और मलेरिया जैसी मौसमी बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। दिल्ली नगर निगम (MCD) की तरफ से जारी लेटेस्ट रिपोर्टों के अनुसार, राजधानी में डेंगू ने एक बार फिर भयावह रूप ले लिया है। दिल्ली में डेंगू से दो लोगों की मौत हो गई है। MCD ने मंगलवार (4 नवंबर) को जारी अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में मौत की पुष्टि की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल यानी 2025 में दिल्ली में अब तक डेंगू के कुल 1,136 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

डेंगू के सितंबर में 208 और अक्टूबर (25 अक्टूबर तक) में 307 नए केस दर्ज हुए। पिछले सप्ताह के दौरान डेंगू के 72 मामले सामने आए हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अंकुश नारंग ने राजधानी में मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के बढ़ने पर बीजेपी सरकार की आलोचना की।

उन्होंने एमसीडी की साप्ताहिक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी को दिल्लीवासियों की सेहत की चिंता नहीं है। इन बीमारियों को रोकने के लिए ठोस कदम न उठाने के कारण मलेरिया के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

अंकुश नारंग ने कहा कि दिल्ली में मलेरिया के मामलों ने पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने सुझाव दिया कि बीजेपी सरकार को भी AAP सरकार की तरह जागरूकता अभियान चलाना चाहिए ताकि मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों पर रोक लग सके। उन्होंने आरोप लगाया कि जब से BJP की सरकार आई है। इन बीमारियों को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें