Dengue in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेंगू और मलेरिया जैसी मौसमी बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। दिल्ली नगर निगम (MCD) की तरफ से जारी लेटेस्ट रिपोर्टों के अनुसार, राजधानी में डेंगू ने एक बार फिर भयावह रूप ले लिया है। दिल्ली में डेंगू से दो लोगों की मौत हो गई है। MCD ने मंगलवार (4 नवंबर) को जारी अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में मौत की पुष्टि की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल यानी 2025 में दिल्ली में अब तक डेंगू के कुल 1,136 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।
