Chennai: चक्रवात ‘Ditwah’, जो रविवार की शाम को बंगाल की खाड़ी में कमजोर होकर एक गहरा अवदाब बन गया था, ने सोमवार को लोगों को चौंका दिया क्योंकि सुबह होते ही सीजन की सबसे ज्यादा बारिश हुई। रविवार को इस चक्रवात के बादल काफी कम हो गए थे, लेकिन यह रात भर फिर से मजबूत हुआ और दुबारा नमी इकट्ठी कर ली। यह लगभग 5 किमी/घंटा की रफ्तार से धीरे-धीरे उत्तर दिशा में बढ़ता रहा और तट के करीब पहुंचते-पहुंचते चेन्नई और आस-पास के इलाकों में बादल घने होने लगे, जिससे सुबह 5 बजे से लगातार और लंबे समय तक बारिश जारी रही।
