Get App

पिनाका से 120 KM दूर भी नहीं बच पाएगा दुश्‍मन, DRDO ने किया लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट का सफल टेस्‍ट

Pinaka Rocket : रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने 29 दिसंबर 2025 को ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से पिनाका लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट (LRGR-120) का पहला सफल परीक्षण किया। LRGR-120 को आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टैब्लिशमेंट ने हाई एनर्जी मैटेरियल्स रिसर्च लेबोरेटरी के साथ मिलकर विकसित किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 29, 2025 पर 10:48 PM
पिनाका से 120 KM दूर भी नहीं बच पाएगा दुश्‍मन, DRDO ने किया लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट का सफल टेस्‍ट
DRDO ने सोमवार को रक्षा क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

साल 2026 की शुरुआत से पहले भारतीय रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने सोमवार को रक्षा क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। डीआरडीओ ने आज ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (ITR) से ‘पिनाका लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट’ (LRGR-120) का सफल परीक्षण किया। इस लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट रेंज 120 किलोमीटर तक की बताई जा रही है। रॉकेट ने प्लान के मुताबिक, सभी मैन्यूवर को पूरा किया है और सटीकता के साथ अपने लक्ष्य को हासिल किया है।

लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने 29 दिसंबर 2025 को ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से पिनाका लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट (LRGR-120) का पहला सफल परीक्षण किया।  LRGR-120 को आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टैब्लिशमेंट ने हाई एनर्जी मैटेरियल्स रिसर्च लेबोरेटरी के साथ मिलकर विकसित किया है। इस परियोजना में डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट लेबोरेटरी और रिसर्च सेंटर इमारत का भी सहयोग रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें