DUSU Election Result 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनावों के लिए मतगणना शुक्रवार (19 सितंबर) सुबह से जारी है। इस साल की एक खास बात यह है कि 17 साल बाद NSUI ने अध्यक्ष पद के लिए किसी महिला उम्मीदवार को मैदान में उतारा है। अध्यक्ष पद के लिए तीन महिला उम्मीदवारों की मौजूदगी ने मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक, एबीवीपी अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पदों पर बढ़त बनाए हुए है। जबकि एनएसयूआई उपाध्यक्ष पद पर आगे चल रही है।