संसद के मानसून सत्र में आज राज्यसभा में पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेनाओं द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा हुई। इस दौरान सदन में काफी गहमा-गहमी देखने को मिली। इस विषय पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन ने जहां ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम पर सवाल उठाने के साथ ही सत्तापक्ष की टीका-टिप्पणी पर नाराजगी भी जाहिर की। इतना ही नहीं उन्होंने बगल में बैठीं साथी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी को भी फटकार लगा दी।