Get App

25 साल पुरानी Splendor से बाप-बेटे ने की लद्दाख की यात्रा, Hero ने खुश होकर गिफ्ट कर दी 13 लाख की बाइक

Hero Splendor भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही है और लगातार नंबर 1 पोजिशन पर अपनी जगह बनाए हुए है। ऐसे में एक बार फिर इस बाइक ने सुर्खियां बटोरीं है। दरअसल, बात है मंगलुरु की जहां एक बाप-बेटे की जोड़ी ने अपनी 25 साल पुरानी Splendor से लद्दाख की कठिन यात्रा पूरी की।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Jul 30, 2025 पर 3:07 PM
25 साल पुरानी Splendor से बाप-बेटे ने की लद्दाख की यात्रा, Hero ने खुश होकर गिफ्ट कर दी 13 लाख की बाइक
Hero ने बाप-बेटे को गिफ्ट की 13 लाख की बाइक

Hero Splendor भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही है और लगातार नंबर 1 पोजिशन पर अपनी जगह बनाए हुए है। ऐसे में एक बार फिर इस बाइक ने सुर्खियां बटोरीं है। दरअसल, बात है मंगलुरु की जहां एक बाप-बेटे की जोड़ी ने अपनी 25 साल पुरानी Splendor से लद्दाख की कठिन यात्रा पूरी की। जिससे प्रभावित होकर Hero MotoCorp ने उन्हें स्पेशल एडिशन बाइक गिफ्ट कर दी।

बता दें कि कर्नाटक के उडुपी जिले के शिरवा गांव के रहने वाले बाप-बेटे जब अपनी पुरानी Splendor के साथ Hero शोरूम पहुंचे तो उनके लिए 13 लाख रुपये की Centennial Edition बाइक तैयार खड़ी थी। यह बाइक Karizma XMR पर बेस्ड है। इस बाइक को Hero MotoCorp के संस्थापक बृजमोहन लाल मु़ंजाल की 101वीं जयंती के मौके पर तैयार किया गया है।

शोरूम में खास पल

पिता और बेटे को Hero के शोरूम में बुलाकर यह खास इनाम दिया गया। यह पल काफी भावुक और यादगार रहा, जो परिवार और कंपनी दोनों के लिए गर्व का मौका बना।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें