Get App

“बिना होमवर्क के करते हैं सवाल…”, FM निर्मला सीतारमण का विपक्ष पर GST सुधारों को लेकर पलटवार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस सप्ताह की शुरुआत में घोषित हुए GST सुधारों पर विपक्ष की टिप्पणियों का करारा जवाब दिया है। उन्होंने शुक्रवार को न्यूज18 से विशेष बातचीत में कहा कि विपक्ष बिना पूरी जानकारी और समझ के आलोचना करता है।

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 05, 2025 पर 4:50 PM
“बिना होमवर्क के करते हैं सवाल…”, FM निर्मला सीतारमण का विपक्ष पर GST सुधारों को लेकर पलटवार
FM निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस न तो खुद जीएसटी व्यवस्था को लागू कर पाई और न ही इसे समझ पाई

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने इस सप्ताह की शुरुआत में घोषित हुए GST सुधारों पर विपक्ष की टिप्पणियों का करारा जवाब दिया है। उन्होंने शुक्रवार को न्यूज18 से विशेष बातचीत में कहा कि विपक्ष बिना पूरी जानकारी और समझ के आलोचना करता है।

सीतारमण ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के GST को “गब्बर सिंह टैक्स” कहने और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के इसे “काफी देर से आया सुधार” बताने पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस न तो खुद इस व्यवस्था को लागू कर पाई और न ही इसे समझ पाई।

वित्त मंत्री ने कहा, “लोगों का जबरदस्त समर्थन GST सुधारों को मिला है। इसके बावजूद विपक्ष गैर-जिम्मेदाराना बयान दे रहा है। वे कुछ श्रेय लेना चाहते हैं, लेकिन हिचकिचाते हैं ताकि श्रेय सरकार को न मिले। सच यह है कि कांग्रेस इसे न लागू कर सकी, न ही आज तक समझ पाई है। मेरा मानना है कि कांग्रेस हाईकमान को GST काउंसिल की कार्यप्रणाली की कोई समझ ही नहीं है, इसलिए वे ऐसे बयान देते हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि GST काउंसिल स्वतंत्रता के बाद से एकमात्र संवैधानिक निकाय है, जिसने देश को राजस्व के मामले में मजबूती देने और देश को एकजुट करने का काम किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें