सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को तीन साल के कार्यकाल के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में भारत का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है। उर्जित पटेल, जो 2016 से 2018 तक RBI के गवर्नर रहे, IMF के कार्यकारी बोर्ड में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह बोर्ड, IMF के दैनिक कामकाज और प्रमुख नीतिगत निर्णयों की निगरानी करता है।