सरकार के सूत्रों ने उन दावों का खारिज किया है, जिनमें कहा गया था कि भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद कर दिया है। एक दिन पहले खबर आई थी कि भारत की सरकारी तेल कंपनियों ने रूस से तेल का आयात बंद कर दिया है। सरकारी सूत्रों के इस खबर को खारिज करने के बाद यह साफ हो गया है कि तेल आयात का भारत का फैसला मार्केट की स्थितियों और देश के हित पर आधारित है।
