Indore molestation case: मध्य प्रदेश के इंदौर में दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार 29 वर्षीय अकील खान पहले भी कई अपराध कर चुका है। दोनों खिलाड़ियों से उनके बयान दर्ज करने के लिए मिलने वाली सहायक पुलिस आयुक्त हिमानी मिश्रा ने कहा, "खान के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है।" रिपोर्ट के मुताबिक, उसके खिलाफ करीब 10 मामले दर्ज हैं।
