Uttarakhand Green Tax: उत्तराखंड में अब सफर करना अब महंगा होने वाला है। सीएम पुष्कर सिंह धामी की सरकार अब बाहरी राज्यों से आने वाली गाड़ियों पर ग्रीन टैक्स लगाने जा रही है। जी हां, अधिकारियों ने बताया कि उत्तराखंड में बाहरी प्रदेशों से आने वाले वाहनों से दिसंबर से ग्रीन टैक्स वसूला जाएगा। इनमें छोटी गाड़ियों से 80 रुपये, छोटी मालवाहक गाड़ियों से 250 रुपये, बसों से 140 रुपये औक ट्रकों से उनके भार के अनुसार 120 से 700 रुपये 'ग्रीन टैक्स' वसूला जाएगा।
