Get App

Alyssa Healy: सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए आई गुड न्यूज, ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका

IND W vs AUS W: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला 30 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया ने 7 में से 6 मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है, जबकि भारत ने 6 में से 3 मैच जीते हैं। वहीं इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली को लेकर बड़ी खबर आ रही है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Oct 26, 2025 पर 4:32 PM
Alyssa Healy: सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए आई गुड न्यूज, ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका
Alyssa Healy: ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली के बिना उतर सकती है

Alyssa Healy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला 30 अक्टूबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला नवी मुंबई में खेला जाएगा। वहीं इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली को लेकर बड़ी खबर आ रही है। भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली के बिना उतर सकती है। टीम की हेड कोच शेली निट्स्के ने बताया कि हीली अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं, हालांकि टीम को उनके जल्दी ठीक होने की उम्मीद है।

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक खेले गए 7 में से 6 मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं, भारतीय टीम ने 6 में से 3 मैच जीते और 3 में हार का सामना किया है। अब सबकी निगाहें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस रोमांचक सेमीफाइनल पर टिकी हैं।

कोच ने क्या कहा

शेली निट्स्के ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “वह फिलहाल पूरी तरह फिट नहीं हैं, लेकिन उनकी जांच जारी है। हम सेमीफाइनल के लिए उनके फिट होने की उम्मीद कर रहे हैं, हालांकि मैच में अभी कुछ दिन बाकी हैं। जैसे-जैसे हम सेमीफाइनल के करीब पहुंचेंगे, उनका मूल्यांकन लगातार किया जाएगा।” टूर्नामेंट से पहले कई चोटों से जूझने के बाद, एलिसा हीली ने भारत के खिलाफ शतक लगाकर शानदार वापसी की थी और उसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ भी एक और शतक जड़ा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें