Alyssa Healy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला 30 अक्टूबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला नवी मुंबई में खेला जाएगा। वहीं इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली को लेकर बड़ी खबर आ रही है। भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली के बिना उतर सकती है। टीम की हेड कोच शेली निट्स्के ने बताया कि हीली अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं, हालांकि टीम को उनके जल्दी ठीक होने की उम्मीद है।
