मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार को धूप खिली और आसमान साफ रहा, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.7 डिग्री ज्यादा है। अपने हफ्ते भर के मौसम पूर्वानुमान में भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने किसी भी तरह की लू की स्थिति की भविष्यवाणी नहीं की है, लेकिन आने वाले दिनों में तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया है।